Astrology &Divya Mantra: कार्य सिद्धि यन्त्र: "कार्य सिद्धि यन्त्र नवरात्र, होली, दीपावली, ग्रहणकाल या पुष्य नक्षत्र वाले दिन शुभ एवं अनुकूल मुहूर्त में ताम्रपत्र पर बने हुए यंत्र को पं..."
शाबर मन्त्र का चमत्कार प्यारे पाठको मुझे कई ज्योतिषी मित्रो के फोन आये और सब ने यही पूछा के कोई एसा मंत्र बताओ के जिससे हमे ज्योतिष मे सफलता मिले प्रश्न करता के हर प्रश्न का सटीक उत्तर दिया जा सके . तो पाठको मैं आपको एक अनुभव किया हुआ मन्त्र बता रहा हूं! इसके जाप से वाणी सिद्ध होने लगती है कुछ ही दिन के बाद आपको ये भी मालूम होने लगता है की सामने वाले के मन मे क्या है पर जाप बस निरंतर होना चाहिये मन्त्र अति शक्तिशाली है। जाप करने का समय सुबह 30 मिंट से 1 घंटे तक किया जा सकता है। जाप तब तक हर रोज करते रहें जब तक सफलता न मिल जाये ! ॐ नमो भगवती श्रुतदेवी हंस वाहिनी त्रिकाल निमित्त प्रकाशिनी सर्व कार्य प्रकाशिनी सत भावे सत भाषे असत का प्रहार करे ओऽम नमो श्रुत देवी स्वाहा ! इस मन्त्र के निरंतर जाप से आप पर मां सरस्वती की पूर्ण कृपा होगी और वाणी से निकला हर शब्द सत्य सिद्ध होगा सामने वाले की हर बात आपकी आँखों के सामने घुमने लगेगी उसके मन का हर भाव आपको बिना उसके बताये ही मालुम हो जाएगा ! आजमा कर देख लो इसक...
जो सज्जन मुस्लिम पीर पैगम्बरों की पूजा करते है और चोकी वैगरह लगते है उनके लिये बहुत ही शक्ति शाली सुलेमानी मंत्र ( कलाम ) दे रहा हू पीर कोई भी हो इस कलाम के प्रभाव से पीर आपके हर कार्य मे पहले कही अधिक सहायता करेगा आपके काम आचानक होने लगेंगे . अपने भीतर आप एक दिव्य अहसास का अनुभव करेंगे . ला इलाह इल्लिल्लाह हज़रत वीर की सल्तनत को सलाम याहिंसार सार सार जिन्ना देव परी नवस्क्न्फ़ार एक खाये दूसरे को फार चहुँ ओर अमिया पसार मलायक अस चार दुहाई दस्तखे जिब्राइल बाईं वे खई भि काइल दस्न् दस्न् हुसैन पीठ ख़ड़े खेई आमिल कलेजे रखे इजराइल दुहाई मुहम्मद अलीलाह इलाह की कंगुर लिल्लाह की खाई हज़रत पैगम्बर अली की चौकी नख्त मुहम्मद रसूलिल्लाह इस कलाम का हर रोज पस्चिम की और मुह करके पाठ करे शुक्रवार से शुरू करे बस केवल 10 मिनट लोहबान जलता रहे अगरबती भी लगा सकते है कोई सुगंधित इत्र का च्छीड़काव जरूर करें विशेष कोई नियम नहीं है कुछ ही दिनो मे चमत्कार होने लगेगा! मंत्र के साथ कोई च्छेड च्छाड़ ना करें .विश्वास बनाये रखें
लक्ष्मी प्राप्ति मन्त्र आवो लक्ष्मी बैठो पास आँगन रोरी तिलक चढाऊं गले में हार पहनाऊं बचनों की बाँधी आवो हमारे पास पहला वचन श्री राम का दूजा वचन ब्रह्मा का तीजा वचन महादेव का वचन चुके तो नरक पड़े सकल पञ्च में पाठ करूँ वरदान नही देवे तो महादेव की शक्ति की आन ! हर रोज इस मन्त्र का पूर्ण श्रद्धा के साथ 108 बार सुबह के समय जाप करें देसी घी का दीपक जलावें व् सोमवार को व्रत रखें तो आपको जीवन में कभी भी धन का अभाव नही होगा ! रोजगार कारोबार में बढ़ोतरी होगी व् घर में खुशहाली रहेगी ! समय समय पर भगवान शिव को मन्दिर में प्रसाद व् भोग भेंट करते रहें ! किसी विशेष विधान की आवश्यकता नही है यह साधना सहज व् तुरंत प्रभाव को देने वाली है!
Comments
Post a Comment